अजमेर के सवाई सिंह हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार

अजमेर
हीरालाल नील
अजमेर के सवाई सिंह हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार
अजमेर में सवाई सिंह हत्याकांड मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्कर के बासेली गांव में विगत 7 जनवरी को बदमाशों ने सवाई सिंह नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी आरोपी फरार चल रहे थे। आज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो शूटर सहित तीन आरोपी आकाश, कपिल और विकास को गिरफ्तार किया है। जिनमें आकाश पर पूर्व में भी मुकदमे दर्ज है। बाकी दो आरोपियों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है। गौरतलब है कि मामले में दो आरोपी सूर्य प्रताप और विनय को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है । आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ में जुटी है ।
