जनता की प्यास बुझाने वाले खुद नहीं बुझा पाए अपने प्लांट की आग कहीं रची गई साजिश तो नहीं

धार जिले के ग्राम लाबरिया में,जी हां जैसा कि रात्रि से लगातार 6 घंटे से हो रही बारिश में लाबरिया नल जल योजना के वाटर प्लांट पर रखे पाइप पर आग लगना कहीं ना कहीं ठेकेदार पर लापरवाही का संकेत जाता नजर आ रहा है वहीं आसपास की जनता का कहना है कि लगातार 6 घंटे की बारिश के बाद आग लगना कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार छुपाने के लिए रची गई साजिश तो नहीं वही गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहना है कि यह आग छोटी सी लगी थी जिस पर आंख पर समय रहते काबू पाते तो आग पर काबू पाया जा सकता था वही पब्लिक का कहना है कि कहीं आग लगाई तो नहीं जिससे अपनी काली करतूतें इस काले धुवे के साथ छिपा सके वही एक तरफ आग लगी थी पब्लिक बुझाने की कोशिश में लगी वही ठेकेदार पटेल साहब द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाते दिखे जैसे कोई तमाशा चल रहा है अगर इस वाटर प्लांट को लेकर कहीं भ्रष्टाचार के मामले पूर्व में खबरों के माध्यम से बताए गए अगर इस पर क्षेत्र के आला अधिकारी बारीकी से जांच की जाए तो कई भ्रष्टाचार सामने आ सकते हैं
धार, से समंदर सिह राजपूत की, रिपोर्ट