नूंह पुलिस का तीसरा एनकाउंटर

0

आगजनी में वांटेड ओसामा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार; पैर में लगी गोली, 61 FIR में 292 की गिरफ्तारी

हरियाणा में नूंह हिंसा के आरोपियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस का अभियान जारी है। बुधवार देर रात नूंह हिंसा के वांटेड अपराधी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में भागने का प्रयास कर रहे आरोपी के पैर में गोली लग गई।

आरोपी को घायल अवस्था में नल्हड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसको ऑपरेशन करके निकाल दिया गया है। अब तक नूंह में हिंसा के मामले में 61 FIR दर्ज की जा चुकी हैं, जिसमें 292 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

फरार होने की फिराक में था आरोपी
साइबर क्राइम थाना नूंह के निरीक्षक विमल को सूचना मिली कि नल्हड़ आगजनी का आरोपी बाइक से गांव फिरोजपुर नमक से आली मेव जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दी। खतरा भांपते हुए आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में आरोपी ओसामा उर्फ़ पहलवान निवासी फिरोजपुर नमक (नूंह) के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *