राया में दुकान के ताले चटकाकर हजारो की चोरी , चोर हुए सीसीटीवी में कैद

राया में दुकान के ताले चटकाकर हजारो की चोरी , चोर हुए सीसीटीवी में कैद
राया , कस्वे के मांट रोड पर गुरुवार की बीती रात्रि अज्ञात बदमाशों ने दुकान के ताले चटकाकर हजारो रुपए की नगदी सहित माल पार कर चोरी की घटना को अंजाम दिया शुक्रवार सुबह जगार होने पर दुकान स्वामी को घटना का पता चल सका जिसकी सूचना पीड़ित दुकान स्वामी ने पुलिस को दी। घटना में दो अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। सूचना पर सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और घटना की जानकारी ली। मांट रोड पर गुटखा एजेंसी संचालक राजीव अग्रवाल की ज्वाला प्रसाद विशन चन्द्र ट्रेडर्स के नाम से दुकान है रात्रि को दुकान स्वामी अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात्रि के दौरन अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर के ताले चटकाकर अंदर प्रवेश कर गए इस दौरान चोरों ने बीड़ी सिगरेट के डिब्बे पान मसाला सहित करीब चालीस हजार की नगदी पार कर ले गये । सुबह जगार होने पर दुकान स्वामी को चोरी की घटना की जानकारी होने पर सूचना राया पुलिस को दी सूचना पर कस्वा प्रभारी रविन्द्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना को जानकारी लोगो से ली साथ ही दुकान के आसपास सीसीटीवी पुटेज खंगाले । जिसमे दो स्कूटी सवार युवक दुकान से सामान लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस ने बताया जल्दी ही घटना का खुलासा होगा। इस सम्बंध में दुकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना राया में तहरीर दी है।
रिपोर्टर इखलाक कुरैशी