चोरो ने वैंक ए.टी.एम.तोडा दो दुकानो के ताले चटकाऐ
गोहद नगर से चोरी का मामला सामने आया है जहाँ मुख्म मार्ग से सेन्ट्रल वैक के ए.टी.एम.को.चोरो ने निशाना वनाया जहाँ ए.टी.एम.मे फंसी हुई रकम चोर ले गऐ लेकिन डिजिटल लाँक होने से वडी रकम चोर नही ले जा सके वही पडोस मे वनी दो दुकानो मे भी चोरी कर ले गऐ विधवा वेवस महिला की दुकान का दरवाजा तोडकर चोर सात हजार की नगदी समेत दुकान से कीमती सामान चुरा ले गऐ वही लोगो ने पुलिस की रात्री गशती पर भी सवालिया निशान लगाऐ महिलाओ ने वताया कि जब मुख्य मार्ग पर ही चोर चोरी कर ले जाऐगे तो गलियो के अंदर आम आदमी कैसे सुरक्षित है ।