नरसिंहगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत किशुनगंज से टॉवर के सामान को चोरी करते हुये ग्रामीणों द्वारा चोर को पकड़ा

दमोह। नरसिंहगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत किशुनगंज से टॉवर के सामान को चोरी करते हुये ग्रामीणों द्वारा चोर को पकड़ लिया गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई एवं पूछताछ कि जा रही है मौक़े से पकड़े गए युवक नें बताया कि उसका एक साथी और था उसके साथ मिलकर चोरी कि घटना को अंजाम देते थे। वही दूसरा साथी फरार हो गया। टॉवर कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा बताया गया फरार आरोपी कम्पनी में ही काम करता था, जिसके द्वारा दमोह, हटा और यहाँ कि मिला कर 12चोरियों को अंजाम दिया जा चुका है एवं चोरी कि वारदात का मास्टरमाइंड वही था जो मोके से फरार हो गया।पुलिस जांच में जुटी पकड़े गए आरोपी से पूंछतांछ जारी है