छापामार कार्यवाही में राजस्व की चोरी करने वालों में मचा हड़कंप

*!! कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन पर तहसीलदार सुनील वर्मा की छापामार कार्यवाही, राजस्व की चोरी करने वालों में मचा हड़कंप
छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में तहसीलदार के द्वारा लगातार की जा रही हैं कार्यवाही में चाहे वह अतिक्रमण को लेकर हो राशन माफियाओं पर या फिर राजस्व वसूली की हो सभी पर सक्त रुख अपनाया जा रहा है कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन पर छतरपुर तहसीलदार सुनील वर्मा के द्वारा यह कार्यवाही लगातार की जा रही । कार्यवाही चाहे राजस्व वसूली हो या राशन माफियाओं पर छापामार कार्यवाही या फिर अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही हो तहसीलदार सुनील वर्मा को कार्रवाई करते हुए देखा जा रहा है जिसके चलते आज तहसीलदार सुनील वर्मा राजस्व वसूली को लेकर जगह-जगह छापामार कार्यवाही की और राजस्व वसूली जमा करने के निर्देश दिए लोगों को, पहले हिदायत दी नोटिस दिया उसके बाद भी जिन्होंने राजस्व नहीं जमा किया उनके ऊपर राजसात की कार्यवाही की जायेगी,तहसीलदार सुनील वर्मा पहले नौगांव रोड पर स्थित सरिता स्टील पर छापा मारा और उनको हिदायत दी उसके बाद हबीब राइन के यहां मैरिज हॉल पर राजस्व बकाया को लेकर मैरिज हॉल को सील किया अब बाजार में चल रही कार्यवाही राजस्व चोरी करने वालों में मचा हड़कंप!
चाणक्य न्यूज इंडिया के लिए छतरपुर से ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम