युवती की लाश मिलने से मचा हड़कंप

मामला महोबा जिले के थाना कबरई के अंतर्गत कस्बा कबरई में वर्मा तालाब के किनारे एक 20 वर्षीय युवती की लाश पड़ी मिलने से हड़कंप मच गया।
राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची कबरई पुलिस ने गोताखोर प्रमोद कुमार को बुलाकर युवती की लाश बाहर निकल आई और शिनाख्त की गई तो पहचान में कल्पना साहू पुत्री शौखिलाल साहू निवासी अंबेडकर नगर कबराई जो दिनांक 19/9/23 को सुबह मन्दिर पूजा के लिए निकली थी जो दोपहर तक घर वापस नही लौटी तो परिजनों को चिंता हुई।
इसके बाद परिजनों ने दोपहर कबराई थाना पहुंच कर जानकारी दी।
आज शाम युवती का शव कस्बे के बर्मा तालाब के किनारे मिलने से हड़कंप मच गया। परिवार ने जताई हत्या की आशंका।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आपदा मित्र प्रमोद कुमार को बुलाकर लड़की की लाश बाहर निकलाई।
और पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है की पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।