रंग खेलने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट।

कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत रंग खेलने के दौरान दो पक्षों में सड़क पर हुई मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।पुलिस ने एक पक्ष पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा किया दर्ज। दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस पर एक पक्षी कार्रवाई को लेकर आंदोलन की दी चेतावनी।
आपको बताते चलें मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के शुक्ला पूर्व में हुई मारपीट की घटना को लेकर बाल्मीकि समाज के लोगों में रोष है सफाई कर्मियों ने कार्य बहिष्कार की भी चेतावनी दी है होली की धमाल निकालने के दौरान बाल्मीकि समाज व ब्लाक प्रमुख के पुत्र के बीच मारपीट हुई थी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया जिसके बाद में अब बाल्मीकि समाज के लोगों ने पुलिस को तहरीर दी है और कार्यवाही की मांग की है कहा है कि अगर हमारी तरफ से एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो हम लोग सफाई का कार्य बहिष्कार कर आंदोलन भी करेंगे फिलहाल पुलिस सभी को मनाने में जुटी है।