बड़वानी जिले के कलेक्टर को आदिवासी समाज और जयस के युवाओं ने दिया ज्ञापन

आदिवासी युवाओं के खिलाफ झुठी एफआईआरो के खिलाफ आदिवासी समाज एकजुट #जयस
कुछ दिनों पुर्व सीधी, मप्र में भाजपा के कथित विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा एक आदिवासी समुदाय के गरीब के सर पर किए गये मूत्र विसर्जन पर सोशल मीडिया पर भावना व्यक्त करने की वजह से कथित पार्टियों के समर्थित व्यक्ति सुरेन्द्र सिंह अलावा तथा निमेष पाठक दवारा राजनीतिक द्वेषता से ग्रसित होकर सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश मुजाल्दा तथा अन्य आदिवासी युवाओं के खिलाफ f.i.r. दर्ज करवाई गई जिसके खिलाफ आदिवासी समाज ने प्रदेश के 52 जिलों में ज्ञापन दिया गया वापसी
सामाजिक कार्यकर्ता व बेरोजगार युवा संघ के सुमेर सिंह बड़ोले ने बताया कि एक तरफ सरकार आदिवासी हितेषी होने का ढोंग करती है और दूसरी तरफ आदिवासी युवाओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करके अपराधी घोषित करने का कार्य कर रही हे अगर हमारे साथियों पर हुई F.I.R. 3 तीन दिनों के भीतर निरस्त नहीं होती तो कमिश्नर कार्यालय इंदौर का घेराव किया जाएगा। वही जयस नारीशक्ति सीमा वास्कले ने कहा कि बीजेपी सरकार का दोहरा रवैया नहीं चलेगा….. ज्ञापन के समय जयस जिला अध्यक्ष संदीप सोलंकी, एम.एस मौर्य, ताराचंद अवास्या, किशन बडौले, प्रकाश डोडवा व अन्य साथी मौजूद रहै।।