पत्नी ने लगाया पति पर जान लेने का आरोप दी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मिश्रित को तहरीर

सीतापुर महोली के निवासी जितेंद्र शुक्ला की पत्नी नीलम शुक्ला ने लगाया पति पर जान लेने का आरोप पीड़िता ने बताया कि उसके पति जितेंद्र ने दूसरी शादी महोली की ही निवासी निधि शुक्ला के साथ कर ली है तब से आए दिन प्रताड़िताका शारीरिक मानसिक उत्पीड़न कर रहा है यहां तक की पीड़िता ने यह भी बताया कि कई बार नाजायज असलहा पत्नी के सीने पर लगा चुका है जान लेने के कई प्रयास कर चुका है पीडिता जान बचाकर किसी तरह अपने मायका कुंवारा पुर क्षेत्र थाना मिश्रिख मैं पहुंची वहां पर पहुंचकर पीड़िता ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिश्रिख को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है पीड़िता ने बताया कि उसके पति जितेंद्र शुक्ला के आपराधिक रिकॉर्ड बहुत दूषित हैं मर्डर लूटपाट आदि कई गतिविधियां पुलिस रिकार्डो में मौजूद है इसलिए पीड़िता को डर है कि वह उसकी भी जान ले सकता है क्योंकि प्रताड़ित गतिविधियों में उसकी दूसरी पत्नी निधि भी शामिल है अगर विपक्षी पर कार्यवाही नहीं की गई तो पीड़िता की जान जा सकती है