पुरानी जेल के पास पानी की टंकी पर चढ़ा पीड़ित परिवार
मध्यप्रदेश भोपाल,, आरती ठाकुर
की पुरानी जेल के पास पानी की टंकी पर चढ़ा पीड़ित परिवार,
बेरसिया के नजीराबाद थाना क्षेत्र में रहने बाला परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है टंकी के ऊपर बैठकर,
पीड़ित परिवार ने पुरानी जेल के पास टंकी पर से इंसाफ के लिए वीडियो किया जारी,
पुलिस परिवार की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर जान से मारने की di धमकी परिवार का आरोप,
बैरसिया तहसील नजीराबाद पुलिस पर लगा रहा है परिवार गंभीर आरोप,
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल कलेक्टर के आने पर ही टंकी पर से उतरने की बात कर रहा है पीड़ित परिवार,
क्षेत्रीय पुलिस पहुंची मौके पर,
तत्काल का मामला