दौड़ती रही पीड़िता दबंगो ने जमीन पर कर लिया अवैध कब्जा

बहराइच तहसील महसी ग्राम पंचायत रायपुर थैलिया का जहा पर एक गरीब बुजुर्ग महिला अपनी ही जमीन को लेकर अधिकारियो के चक्कर काटती रही विपक्षी दबंगई दिखाते हुए पीड़ित की जमीन कब्जा कर लिया पीड़ित श्यामपती पत्नी रामरूप ने अपनी जमीन पर दबंग द्वारा कब्जाते देखकर तत्काल सीओ महसी उपजिलाधिकरी महसी को एक प्रर्थना पत्र दिया सीओ महसी ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जमीन का मुआयना कर जांच के आदेश दिए है वही पर मौजूदा थाना प्रभारी कमल शंकर चतुर्वेदी ने मामले को गम्भीरता से जांच कर कार्रवाई की बात कही देखिए पीड़िता ने क्या कहा है