पहली ही बरसात ने खोल दी भ्रष्टाचारी की पोल , बह गया 10 दिन पूर्व बना रोड

0

उत्तर प्रदेश में योगी की
सरकार की सख्ती व लाखो प्रयास के बाद भी भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है अभी हाल में बना रोड इस बात का जीता जागता उदाहरण है,और पहली बरसात में ही पानी बहा ले गया पुलिया व सड़क । मामला महोबा जनपद की तहसील चरखारी के गांव गौरहरी से विजयपुर रोड का जो की मात्र चार किलोमीटर है। जो कि कुछ दिन पूर्व ही पहले बनकर तैयार हुआ था कि जनपद में पांच घंटे की भारी बारिस ने भ्रष्टाचारी की पोल खोल दी गाँव के ही जितेंद्र राजपूत बताते है की ये रोड व पुलिया 15 दिन पहले बनकर तैयार हुआ है जिसमे बगिया पास वाली पुलिया पूरी तरह से पानी में बह चुकी है एवं कुछ दूरी पर बनी पुलिया भी क्रैक होकर धंस चुकी है वह बताते है कि मेरे द्वारा इस कार्य की शिकायत उच्चाधिकारीगणों सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई थी परन्तु ठेकेदार द्वारा जल्दबाजी में बिना मानक के इस को रोड तैयार कर दिया गया है । बता दे कि विधायक चरखारी डाॅ० बृजभूषण राजपूत ने एक वर्ष पूर्व जांच भी करा चुके है जिसमे विधायक चरखारी ने विभाग व ठेकेदार को कड़ी चेतावनी दी थी की रोड का कार्य गुणवत्तापूर्ण व स्टीमेट के अनुसार होना चाहिए । लेकिन ये रोड इतना खराब बना की पहली बारिश में ही ढह गया ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *