युवक की अनोखी भक्ति,शरीर पर बोए जबारे
पन्ना जिले के पवई जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलिया से एक भक्ति की अनोखी पराकाष्ठा का मामला सामने आया है,
पन्ना// सागर संभाग के अंतर्गत पन्ना जिले में अनोखी भक्ति का मामला देखने को मिल रहा है। बेशे तो देशभर में इस समय शक्ति की उपासना का पर्व चैत्र नवरात्रि चल रहा है,सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक शक्ति की भक्ति से वातावरण धर्ममय हो गया है | श्रद्धालु घरों एवं मंदिरों में जवारे बोए हुए हैं, जवारे खुशहाली का प्रतीक माने जाते हैं,लोग विभिन्न प्रकार से माता की भक्ति कर रहे हैं,कोई बिना अन्न के तो कोई बिना अन्न जल के तो कोई केवल फल के साथ उपवास व्रत करता है, लेकिन पन्ना जिले के पवई जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलिया से एक भक्ति की पराकाष्ठा का अनोखा मामला सामने आया है,जिसमें ग्राम के राजा भैया पटेल पिता राजेंद्र पटेल माता जोगनी के मंदिर में अपने शरीर पर जवारे बोए हुए हैं | वह बैठकी से ही अन्न जल व क्रियायें व्याग कर एक ही अवस्था में लेटा हुआ है ,भक्ति का ऐसा समर्पण विरले ही देखने को मिलता है|जी हा पवई से दस किलो मीटर दूर ग्राम इमलिया मे पतने नदी के किनारे माता जोगनी का दरबार स्थित है जो आसपास के क्षेत्रवासियों के आस्था का केंद्र है यहां शारदेय नवरात्रि एवं चैत नवरात्रि में भक्तों की भीड़ उमड़ती है और जो भी भक्त माता के दर्शन करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं इसी स्थल में एक भक्त द्वारा अपने शरीर में जवारे बोये गए हैं ग्रामीणों की माने तो चेतरामनवमी की बैठकी से भक्त द्वारा शरीर में जवारे बोये गए हैं जो अब उगकर बड़े बड़े हो रहे है राम नवमीं के दिन इन जवारों का विधि विधान से नदी में विसर्जन किया जाएगा। इस तरह माता की भक्ति में लीन शरीर में जवारे बोने वाले भक्त को दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं
चाणक्य न्यूज इंडिया से सागर संभाग