तीन दिवसीय सत्संग समारोह श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में जारी, कल नवचंडी पाठ एवं अनुष्ठान की पूर्णाहुति के बाद भंडारा…

0

तीन दिवसीय सत्संग समारोह श्री रावतपुरा सरकार के सानिध्य में जारी, कल नवचंडी पाठ एवं अनुष्ठान की पूर्णाहुति के बाद भंडारा…

दमोह. ग्राम महंतपुर पोस्ट कुमेरिया, जिला दमोह में परम पूज्य अनंत विभूषित सदगुरुदेव भगवान श्री रावतपुरा सरकार जी के सानिध्य में तीन दिवसीय सत्संग समारोह कार्यक्रम गृह शांति अनुष्ठान, श्री रामार्चा यज्ञ एवं श्री ललिता सहस्त्रार्चन अनुष्ठान आयोजित किया जा रहा है. चरण सेवक- लक्ष्मी रूपनारायण मुकद्दम एवं समस्त ग्रामवासी आयोजक है. रावतपुरा सरकार के सहयोगी आशु पटेरिया ने बताया कि दिनांक 27 जनवरी को प्रातः कालीन बेला में गृह शांति अनुष्ठान संपन्न हुआ. सायंकालीन बेला में रावतपुरा सरकार महाराज जी का आगमन हुआ और श्री के कर कमलों द्वारा राजराजेश्वरी अर्चन संपन्न हुआ. दिनांक 28 जनवरी को प्रातः कालीन बेला में प्रार्थना संपन्न हुई एवं रामार्चा महायज्ञ अनुष्ठान संपन्न किया गया. कल दिनांक 29 जनवरी रविवार को नवचंडी पाठ एवं अनुष्ठान की पूर्णाहुति अभिजीत मुहूर्त में संपन्न की जाएगी, साथ ही भंडारा प्रसादी का भी आयोजन रखा गया है. जिसमें सभी क्षेत्रवासी एवं ग्राम वासियों को आमंत्रित किया गया है. शनिवार शाम अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार से मिलने फतेहपुर वाले जै-जै सरकार भी पहुंचे. जहां दोनों संतो के बीच समागम (मुलाकात) हुई.इसी उपरांत संध्याकालीन आरती संपन्न हुई. संध्या कालीन आरती करने का सौभाग्य विधायक दमोह अजय टंडन, जिला अध्यक्ष जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी दमोह रतनचंद जैन, कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, राजकुमारी सिंह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हिंडोरिया, पूर्व विधायक प्रतिनिधि नरेश साहू, मनोज चौरसिया, सतीश कपस्या, गोविंद पटेल पिपराहा, जय कुमार पटेल महंतपुर, क्रष्णकांत पटेल महंतपुर, उदय मानसिंह सिंनगौरी वरदान भैया, राकेश पटेल राजघाट पिपरिया, दिनेश पटेल कुंआखेड़ा, छत्रसाल पटेल डोली, पीके राय भोपाल, आरके चौकसे भोपाल, डीपी साहू भोपाल, महंतपुर से सुरेंद्र पटेल, राहुल रजक, अंकित साहू और भी बड़ी संख्या में आसपास से आए ग्रामीण जन, महिलाएं,पुरुष, युवा श्रद्धालु जन मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *