सिर चढ़ बोलने लगा है बागेश्वर धाम के स्वयंभू पीठाधिश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के परिवार का आतंक

0

छतरपुर
ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम

सिर चढ़ बोलने लगा है बागेश्वर धाम के स्वयंभू पीठाधिश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के परिवार का आतंक

  • दलित की बेटी की शादी में नशे में धुत्त, मुँह में सिगरेट, हाथ में अवैध पिस्टल लेकर आतंक मचाने वाला कौन?
  • धीरेन्द्र शास्त्री के भाई सालीग्राम पर आरोप

नशे में धुत्त, मुँह में सिगरेट और हाथ में अवैध पिस्टल एक युवक गालियों की बौछार करते हुए एक दलित की बेटी की शादी में आतंकी बना है। दलित परिवार गिड़गिड़ा रहा पर उसके साथ मारपीट कर उसे मारने की धमकी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि शादी में राई क्यों बजा रहा है,,, बागेश्वर धाम के गाने बजा। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते वीडियो में आखिर यह युवक कौन है। पूरा देश स्तब्ध रह जायेगा कि यह युवक कोई साधारण नहीं बल्कि देश के सबसे ताकतवर महंत बागेश्वर धाम के स्वयंभू पीठाधिश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का भाई है। अगर वायरल वीडियो में धीरेन्द्र शास्त्री का भाई आतंक का पर्याय बना है तो धीरेन्द्र शास्त्री का दामन तो कलंकित होगा। समाज को उपदेश देने वाले महंत अपना कुनबा सम्हाल नहीं पा रहे जिस कुनबे पर दौलत का नशा चढ़ा हुआ है। मुख्यमंत्री से लेकर पूरे देश की सरकार जब धीरेन्द्र शास्त्री के चरण वंदन होंगी तो अपने ताकतवर रसूख की दम पर बाहुबल का नजारा दिखेगा ही। दलित परिवार पुलिस की शरण में नहीं जा सकता क्यों कि उसे महंत की ताकत का एहसास है। अब वीडियो के वायरल होने के बाद क्या छतरपुर पुलिस में वहीं हिम्मत अपराध दर्ज करने की होंगी, जिस तरह वह अन्य वायरल वीडियो पर अवैध शस्त्रधारियों पर अपराध दर्ज करती है, यह बड़ा सवाल है।
पूरे घटनाक्रम के संदर्भ में हासिल जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम के ग्राम गढ़ा निवासी कल्लू अहिरवार की पुत्री सीता की शादी छतरपुर जिले के ही लवकुशनगर क्षेत्र के ग्राम अक्टोहा निवासी आशाराम अहिरवार के पुत्र आकाश के साथ बीती 11 फरवरी को संपन्न हुई। दलित बेटी के विवाह का पंडाल सजा था और साउंड पर बुंदेलखंड के प्रसिद्ध राई नृत्य का गाना बज रहा था। बताया जा रहा है कि शादी में आतंक का विघ्न डालते हुए कुछ युवक जा पहुंचे। आरोप है कि बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र शास्त्री के भाई सौरभ उर्फ़ शालीग्राम ने नशे में धुत्त, मुँह में सिगरेट और हाथ में अवैध पिस्टल लेकर शादी समारोह में आतंक मचाना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक गालियों की बौछार के साथ चिल्ला रहा है कि राई गाने की जगह बागेश्वर धाम के गाने बजाओ। गढ़ा गांव के राम आसरे ने यह वीडियो अपने फेसबुक पर शनिवार को वायरल किया है। अब देखना है कि वायरल वीडियो के आधार पर छतरपुर पुलिस क्या कार्यवाही करती है। सनद रहे कि अवैध असलाहा के साथ वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अन्य लोगो पर अपराध दर्ज करती रही है। कहीं ऐसा ना हो कि रसूख और ताकत के सामने पुलिस का क़ानून असहाय ना हो जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *