विद्यार्थियों की सफलता पर सबसे अधिक खुशी शिक्षक को होती है : विधायक शर्मा

0



विद्यार्थियों की सफलता पर सबसे अधिक खुशी शिक्षक को होती है : विधायक शर्मा

कुसमानिया हासे स्कूल में 58 छात्र व 66 छात्राओं को वितरित की साइकिलकुसमानिया

यहाँ हायर सेकंडरी स्कूल में मंगलवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि विधायक आशीष शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन शिक्षकों को नमन करने का दिन है। विद्यार्थियों की सफलता पर सबसे अधिक खुशी शिक्षक को होती है।

विधायक ने यह भी कहा कि यहां पर अधिकतर गरीब तबके के बच्चे-बच्चियां पढ़ने आते हैं। इन्हें अच्छी शिक्षा मिले यह आपका दायित्व है। यहां से पढ़कर यह आगे चलकर कोई देश की सेवा करे, डॉक्टर, इंजीनियर बने। साथ ही सरकार भी लगातार शिक्षा के क्षेत्र में

कुसमानिया स्कूल में छात्राओं को साइकिल वितरित करते हुए विधायक शर्मा

प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक इनको हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। ड्रेस, कॉपी, किताबे, साइकिल, मिडडे मील, लेपटॉप, स्कूटी, स्कॉलरशिप आदि की सहायता दी जा रही है। स्वागत भाषण महेश परमार ने दिया। संस्था प्राचार्य किशनलाल जाटव ने बताया

कि 2022-23 की कक्षा 9वीं के 58 छात्र व 66 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। साथ ही वर्तमान सत्र के करीब 90 बच्चों को साइकिल के लिए 4500 प्रति के मान से खातों में राशि डाली गई है। आभार सरपंच प्रतिनिधि पवन भवसार ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *