श्री स्वर्ण आभूषण निर्माण समिति का पदभार ग्रहण समारोह आयोजन संपन्न हुआ

श्री स्वर्ण आभूषण निर्माण समिति का पदभार ग्रहण समारोह आयोजन संपन्न हुआ
प्रकाश मिश्रा,ब्यूरो हेड विदिशा
श्री स्वर्ण आभूषण निर्माण समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष हिरदेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री स्वर्ण आभूषण निर्माण समिति का पदभार ग्रहण समारोह वृंदावन गार्डन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शशांक भार्गव , श्याम सुंदर शर्मा, मनोज कटारे विदिशा चेंबर्स ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष रवि तलरेजा स्वदेशी जागरण मंच जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह राजपूत बड़ा सराफा अध्यक्ष संजय चौधरी अतिथि गण थे ।
कार्यक्रम में कोरोना काल में अमूल्य सेवाऐं देने वाले संतोष नामदेव (कंपाउंडर) का सम्मान एवं पुलिस विभाग के सिपाहियो द्वारा सराहनीय कार्य करने पर सम्मान किया गया एवं पत्रकार साथियों का सम्मान समिति द्वारा किया गया ।
समिति के अध्यक्ष हृदेश सोनी ने समिति की एकता पर बल दिया । नरेंद्र सोनी बृजेंद्र कुमार सोनी विजय सोनी नितिन जडिया नवीन सोनी जीतू सोनी मनीष जडिया ओम सोनी आलोक सोनी सचिन सोनी रत्नेश सोनी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन महिपाल सिंह राजपूत ने किया कार्यक्रम का आभार समिति के अध्यक्ष हिरदेश सोनी ने किया।

