विधानसभा में पेश हुए प्रदेश के बजट को कांग्रेस ने आंकड़ों का बजट बताया

0
https://youtu.be/ux66B3qsIfE

कल विधानसभा में पेश हुए प्रदेश के बजट को कांग्रेस ने आंकड़ों का बजट बताया है। जिसके चलते आज विकासनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी की तेज तर्रार नेत्री और कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार का यह बजट निराशाजनक और केवल आंकड़ों की बाजीगरी है। लक्ष्मी अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने यह बजट जनहित में नहीं केवल अपने फायदे के लिए बनाया है। जिससे प्रदेश की जनता को निराशा हाथ लगी है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने यूजेवीएनएल की भूमि पर अतिक्रमण की जद में आ रहे प्रभावित परिवारों को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि सरकार लगातार जनविरोधी काम कर रही है। कहा कि कांग्रेस मजलूमों की आवाज़ बुलंद कर आंदोलन छेड़ेगी और उन्हें उनका हक दिलवाकर ही रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *