प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरंतर चल रहा है कस्बे का रूट मार्च
मौदहा हमीरपुर -दिनांक 06/03/2023 मंगलवार को एसडीएम और क्षेत्राधिकारी तथा तहसीलदार के साथ कोतवाली पुलिस ने मौदहा कस्बे के मुख्य सड़कों एवं गली कूचे पर फ्लैग मार्च किया गया! दोनों त्यौहार एक साथ पढ़ना प्रशासनिक अधिकारियों के लिए टेढ़ी खीर के मानिंद हो गया है प्रशासन निरंतर कस्बे का रूट मार्च कर रहा है जिसके चलते दोनों समुदायों के व्यक्तियों के साथ ताबड़तोड़ मीटिंग करने के बाद भी कस्बे का रूट मार्च कर रहा है
स्थानीय व्यापारी व जनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है और नगर वासियों को आगामी होली एवं शबे बरात त्योहार की शुभकामनाएं दी गई असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने व किसी भी तरह का उपद्रव करने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा एवं जनमानस से अपनी सौहार्द बनाते हुए मिलजुलकर त्यौहार मनाने की अपील की गई
लोगों से होली और शब ए बारात जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को आपसी सहयोग और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सहयोग करने का भी भरोसा दिलाया इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार, तहसीलदार दिवाकर मिश्रा, कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा के साथ भारी पुलिस बल मौजूद