बरवाडीह प्रखंड के काली मंदिर का छत को पूर्ण करवाया गया

पलामू से ब्यूरो हेड चाणक इंडिया न्यूज़ अमितेश रंजन की रिपोर्ट
बरवाडीह
मनिका विधानसभा क्षेत्र के भावी राजद प्रत्याशी श्री गिरजानंद सिंह चेरो उर्फ गिरी जी के द्वारा बरवाडीह काली मंदिर को अथक प्रयास एवं मदद से आज छत को डाला गया!
मनिका विधानसभा क्षेत्र में जब से माननीय गिरजानंद सिंह चेरो उर्फ गिरि जी आए हैं , युवाओं एवं ग्रामीणों में उनका लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ता दिख रहा है! हर कार्यक्रम में जो उन्होंने घोषणा कीया है, घोषणा पूर्ण होते हुए दिख रहा है ,उसी क्रम में बरवाडीह पहाड़ी काली मंदिर कई वर्षों से अधूरा था बरवाडीह राजद कार्यकर्ताओं एवं मंदिर के कमेटियों ने उन्हें बुलाया और मंदिर के स्थिती से रू बरु करवाया, और उन्होंने घोषणा किया था कि 2 महीने के अंदर इस अधूरे कार्य को पूर्ण करूंगा! वहीं आज मंदिर में कई वर्षों से आर्थिक स्थिति के कारण छत को अधूरे रखा गया था ! और आज वह काम पूर्ण हो गया वही बरवाडीह के राजद कार्यकर्ताओं ,मंदिर कमेटी एवं ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला और बरवाडीह भगत सिंह चौक से भगत सिंह के प्रतिमा में माल्यार्पण करते हुऐ हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता एवं वहां के ग्रामीणों ने भव्य स्वागत के साथ उन्हें मंदिर तक पहुंचाया! वही पूजा-अर्चना के साथ कार्य को प्रारंभ किया गया!
वही गिरी जी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि यह तो झांकी है अभी पूरा काम बाकी है,और उन्होंने बताया कि जितने भी किए गए मेरा घोषणा है ,वह पूर्ण होंगे सभी अपने अपने निर्धारित समय पर कई लोगों ने तो घोषणा करने समय बोल रहे थे! कि ऐसे कई जनप्रतिनिधियों ने घोषणा किया है लेकिन आज तक कार्य स्थल पर अधूरा है मैं उसी दिन विश्वास दिलाया था, कि जो मैं बोल रहा हूं कर कर दिखाऊंगा और मनिका विधानसभा क्षेत्र में अभी कई ऐसे कार्य प्रारंभ है, जो पूर्ण होने के बाद मैं खुद आप लोगों को बताऊंगा !
मौके पर युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहित कुमार ,जनता पाल , संजय प्रसाद, मुकेश कुमार, जीतेंद्र यादव, कालो अंसारी, विजय ठाकुर, अमित चंद्रवंशी, मदन यादव, मुसरथ अली, पिंटू कुमार, लालमुनि सिंह गंगेशर सिंह, नागेंद्र सिंह, छोटू चंद्रवंशी, पंकज सिंह, रंजीत पासावन, राजू कुमार बीटू पासवान, बिनोद पासवान, कुणाल कुमार, रौशन कुमार, सुबोध कुमार, आशीष पासवान, कलाम अंसारी, शंकर यादव, फिरोज खान, अब्जुल अंसारी, दामोदर सिंह, समेत सैकड़ों राजद कार्यकर्ता एवं हजारों हजार के संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे!