पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की बची हुई निधि होगी वापस

पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की बची हुई निधि होगी वापस।
सजा से पूर्व अफजाल ने 2.5 करोड़ के कामो का दिया था प्रस्ताव।
इन कामों को नही मिली थी जिला प्रशासन से स्वीकृति।
स्वीकृति न मिलने से निधि की बची हुई धनराशि शासन को होगी वापस।
गैंगस्टर केस में सजा के बाद रद्द हुई थी अफजाल की लोकसभा सदस्यता।
खबर गाजीपुर से है।जहां पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की बची हुई निधि शासन को वापस होगी।सजा से पूर्व अफजाल ने 2.5 करोड़ के कामो का प्रस्ताव दिया था।लेकिन इन कामों को जिला प्रशासन से स्वीकृति नही मिली थी।स्वीकृति न मिलने से निधि की बची हुई धनराशि अब शासन को वापस होगी।गैंगस्टर केस में सजा के बाद अफजाल की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गयी थी जबकि सजा के बाद अफजाल अंसारी जेल में बंद हैं।