स्लग घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म

महोबा जनपद के महोबकंठ थाना क्षेत्र के एक गाँव का है कि घर में घुसकर युवती के साथ दबंग ने कथित तौर पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैलादी ।
बताते कि पीड़िता के हल्ला मचाने पर जागे परिजनों को दबंग आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा तब ही पड़ोसी ने 112 डायल करके पुलिस बुला ली और आरोपी को रंगे हाथ धर दबोचा और पुलिस को सौप दिया वही पीड़िता व उसके पिता ने आरोप लगाते हुए कहा की नामजद शिकायती पत्र दिया व पुलिस को आरोपी भी सौपा परंतु पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है दबंग हमारे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है कि अपनी शिकायत वापस ले लो वहीं पीड़िता और पिता ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है । पीड़िता ने कहा की दबंग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए ।
बाइट पीड़िता का पिता अल्लादीन
बाइट पीड़िता सैफिया का नाम छिपाया गया [ओरिजिनल नाम आमना]
विजुअल वीडियों संख्या 03
[गांव का नाम कोहनिया है यह नाम भी छिपाया गया है]

https://youtu.be/l_yEMTgE5lA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *