जौनपुर जिले क़े ख़मपुर ग्राम मे अरविंद शर्मा क़े यहाँ श्री राम चरित मानस का पाठ संपन्न हुआ

धर्मेंद्र शर्मा.. अरविंद शर्मा क़े यहाँ श्री रामचरित मानस का पाठ संपन्न हुआ!
बता दे की आज बदलापुर तहसील क़े ख़मपुर निवासी धर्मेन्द्र शर्मा अरविंद शर्मा क़े यहाँ श्री रामचरित मानस का पाठ संपन्न हुआ.. इस अवसर पर मुख्य पुजारी बब्बू जी महाराज रहे. अवसर पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य व श्रद्धालु उपस्थित रहे. श्री अखिलेश सिंह श्री प्रेम सिंह रविंद्र सिंह धीरू सिंह उग्रसेन सिंह श्री अमित सिंह मोनू आदि महनीय लोग उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाये.. मानस कथा का श्रवण किये अ प्रसाद ग्रहण किये..!