युवती की आशिकी बनी हत्या का कारण आलाकत्ल सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार
यूपी के सीतापुर जिले में संदना थाना क्षेत्र सहोली गाँव में यूकेलिप्टस के बाग में एक अज्ञात युवती का शव मिलने पर थाना संदना पुलिस टीम द्वारा घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों 1.पंकज पुत्र रघुवीर 2.नीतू पत्नी पंकज निवासीगण ग्राम पाकरनरायनपुर थाना संदना जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया आप को बता दे कि ग्राम सहोली यूकेलिप्टस के बाग में एक अज्ञात युवती का शव मिला था जिसके संबंध में थाना संदना पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गठित टीमो द्वारा युवती की शिनाख्त गांव पाकरनरायनपुर की निवासिनी के रुप में हुई है जिसके पिता पंकज जो अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे पूछताछ में अपनी पुत्री का दिल्ली में ही दूसरी बिरादरी के युवक के साथ प्रेम प्रसंग था जिसको माता पिता नें समझाया बुझाया लेकिन पुत्री आशिनी मान नही रही थी तो माता पिता इसको मारने की नियत से गांव लेकर आये और योजना बनाकर ग्राम सहोली यूकेलिप्टस के बाग में ले जाकर पहले गला दबाया तत्पश्चात बांके से प्रहार कर हत्या कर दी तथा उसके कपड़े उतार लिये ताकि उसकी पहचान न हो सके ।