बहुत अच्छे से हो रही जनसुनवाई, कलेक्टर करीबी से सुन रहे समस्याएं, तत्काल निराकरण कराने के दे रहे निर्देश

0

बहुत अच्छे से हो रही जनसुनवाई, कलेक्टर करीबी से सुन रहे समस्याएं, तत्काल निराकरण कराने के दे रहे निर्देश..
दमोह.आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई जारी है, 11 बजे से 1 बजे तक कलेक्टर की अध्यक्षता में अलग तरीके से सुनवाई हो रही है.कलेक्टर करीबी से आवेदक को कुर्सी पर बैठाकर परेशान जनों की समस्या सुन रहे है और तत्काल निदान करा रहे हैं. कई सैकडों आवेदनों पर आज सुनवाई हुई हैं. इस अवसर पर कलेक्टर श्री एम.अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय श्रीवास्तव, एडीएम कलेक्टर नाथूराम गौंड, एसडीएम दमोह गगन बिसेन,एसडीएम तेंदूखेड़ा अविनाश रावत, एसडीएम भव्या त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर अदिति यादव, डिप्टी कलेक्टर आरएल बागरी,तहसीलदार मोहित जैन, सीएमओ भैया लाल सिंह के अलावा पंचायत एवं ग्रामीण विभाग, नगरीय विकास, खाद्य, स्वास्थ्य,ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, जनजातीय कार्य विभाग,स्कूल शिक्षा विभाग, कृषि, लीड बैंक,परिवहन विभाग और भी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *