जटाशंकर से निकली बारात पहुंची,पुनः मंदिर

दमोह शहर के जटाशंकर मंदिर से भव्य बरात भोले बाबा की निकाली गई. जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर पुनः जटाशंकर मंदिर पहुंची. बरात में भगवान भोलेनाथ का स्वरूप और बराती पूरे रूप से नाचते गाते हुए नजर आए. पंडित मोनू पाठक के नेतृत्व में बरात शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई. काफी संख्या में भक्तों की मौजूदगी भी देखी गई. भगवान भोले बाबा की बारात की विशेष झांकियां भी हम सब को देखने मिली. बम बम भोले के गूंज से दमोह गूंज पड़ा. बागियों पर भोले बाबा के अन्य स्वरूप भी देखे गए.