महोबा थाना समाधान दिवस के अवसर पर सुनी गयी फरियादियों की समस्यायें
थाना समाधान दिवस के अवसर पर सुनी गयी फरियादियों की समस्यायें, निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
जिलाधिकारी महोबा मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में थाना चरखारी महोबा में थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई की गयी इस दौरान फरियादियों से उनकी समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना गया, प्राप्त जनशिकायतों के समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण विधिक निस्तारण सुनिश्चित किये जाने हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को संयुक्त टीम गठित करते हुये मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए ।
थाना समाधान दिवस में अधिकतम प्रकरण भूमि विवाद से सम्बन्धित रहे जिनके निस्तारण हेतु पुलिस/राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया, कुछ लेखपाल थाना समाधान दिवस में उपस्थित न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिनकी जांच वस्पष्टीकरण के निर्देश दिये गये , और भूमि विवादों के निस्तारण में रुचि दिखा कर निस्तारण कराये जाने की समीक्षा के निर्देश दिये ।
थाना समाधान दिवस में कुल 82 प्रार्थना प्रत्र प्राप्त हुये जिनमें 63 राजस्व व 19 पुलिस विभाग से सम्बन्धित आये जिनमें 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कुलपहाड एवं पनवाड़ी में मौजूद रहकर जनसुनवाई कर जनशिकायतों को सुना गया तथा जनपदीय पुलिस व प्रशासन के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल थाना पर थाना समाधान दिवस आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए उनके त्वरित निस्तारण हेतु संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया । ।