घुमंतू जाति जनजाति के लोगों ने उप जिलाधिकारी से सरकारी योजना व मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाए जाने की लगाई गुहार

0
https://youtu.be/BCpXyMN9nnw

जाने की लगाई गुहार
एंकर महोबा जनपद के चरखारी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मौजा जॉर्डन गंज के ग्राम पंचायत कुरौराडांग में दो दशक से अधिक समय से निवास कर रहे घुमंतू जाति के कबूतरा जाति की जमुना बाई का परिवार डेरा डालकर रहे हैं,यह परिवार राशनकार्ड,आवास पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं, पीड़ित परिवार जमुना बाई पत्नी नारायण बताती है कि मै अपने परिवार के साथ लगभग वर्षो से रह तो रही परन्तु हमारे परिवार को सरकारी योजनाओ का कोई लाभ नही मिल पा रहा यहां तक कि न तो हमारा आज तक राशनकार्ड बना नही आधार कारण वही उसकी बहू कहती है कि हम लोग मेहनत मजदूरी करके अपना और परिवार का भरण पोषण करते है ,हमे सरकार की किसी योजना लाभ नही मिल रहा ।हम लोगों ने
उपजिलाधिकारी श्वेता पांडेय को प्रार्थना पत्र देकर राशनकार्ड कार्ड, आधार कार्ड,जाति निवास प्रमाण व आवास मांग की हैं।
वहीं उपजिलाधिकारी श्वेता पांडेय ने कहा कि प्राथमिकता के आधार घुमंतू जाति परिवार की समस्यायों का निराकरण कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *