संत सिरोमणी श्री सेन जी महाराज जी की 723 वी जयंती सेन समाज तिजारा के लोगें ने बडे धुम धाम के साथ मनाई
संत सिरोमणी श्री सेन जी महाराज जी की 723 वी जयंती सेन समाज तिजारा के लोगें ने बडे धुम धाम के साथ मनाई
तिजारा होलिटीबा चौक पर सेन समाज धर्मशाला में समाज के सभी प्रबुद्ध नागरिको के द्वारा संत सिरोमणी श्री सेन जी महाराज की 723 वी जयंती मनाई गई ! कार्यक्रम की शुरुवात सेन जी महाराज की प्रतिमा पर तिजारा भाजपा नेता मनोज यादव और प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण यादव एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिको द्वारा पुष्प अर्पित कर और दिप प्रज्वलित कर की गई |इस दौरान सेन सम्राट समिति के
जिला अध्यक्ष निरंजन सेन ने सभी समाज के युवाओ को सेन जी महाराज के पदचिन्हो पर चलकर समाज को उन्नति के पथ पर अग्रसर करने का आवह्यन किया ! जयसिंह सेन ने बताया की सभी को समाज में व्याप्त कुरूतियो को त्याग कर समाज के बालक बालिकाओ को एजुकेशन में बढ़ावा दिया जाये ! इस दौरान श्री कृष्ण वेद पूरण सेन , पदम चंद सेन, राकेश सेन, रमेश सेन, हीरा सेन, ईश्वर सेन, सुषमा एडवोकेट, चुन्नीलाल सेन, यशपाल आचार्य, महर्षि शास्त्री, हुकम चंद, महेंद्र वर्मन, एडवोकेट धर्मवीर ,सुनील सैन सेक्टरी, बजरंगी सैन, महेश सेन दीपक सेन संजू मौजूद रहे
कमल शर्मा ब्योरो हैड चाणक्य न्यूज इंडिया अलवर