स्पेन से रजत पदक जीतकर वतन लौटी विजेता आशा किरण बारला को बोकारो वासियों ने किया स्वागत

एक तरफ देश में पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाई जा रही है तो दूसरी तरफ रजत पदक जीतकर अपने वतन लौटी झारखण्ड की बेटी आशा किरण बारला को बोकारो वासियों ने गर्म जोशी के साथ फूल माल पहनाकर स्वागत किया गया बीते देर रात्री को विजेता आशा किरण बारला ने बोकारो जिला के बोकारो थर्मल पहुंची जहां बारला ने सर्व प्रथम हनुमान मंदिर अपने कोच आशु भाटिया गोपाल, गौतम पाल के साथ हनुमान मंदिर में माथा टेका तत्पश्चात पूरे गाजा बाजा के साथ विजय जुलूस निकाला गया जो पुरे क्षेत्र का भ्रमण किया ll
ज्ञात हो कि
स्पेन में चल रहे कॉमनबेल्थ यूथ गेम्स की 800 मीटर स्पर्धा में झारखंड की आशा किरण बारला ने सिल्वर मेडल जीता है। जानकारी के अनुसार इस गेम में पदक जीतने वाली राज्य की पहली एथलीट बन गई हैं।