10 गांव के लोगों ने किया चक्का जाम

0

10 गांव के लोगों ने किया चक्का जाम
सिमरिया से सुनवानी रोड विगत 4 सालों से खराब
रोड नहीं तो वोट नहीं के लगे नारे
एंकर .. पवई विधानसभा में सिमरिया से सुनवानी रोड विगत 4 सालों से जर्जर हालत में है इस रोड में कई मौतें हो चुकी हैं और सबसे बड़ी समस्या है प्रेगनेंट वूमेन की गांव वालों ने और जनप्रतिनिधियों ने बताया इस रोड में प्रेगनेंट वूमेन के बच्चे तक पैदा हो जाते है इतनी खराब रोड है कितनी खतरनाक स्थिति है प्रेगनेंट वूमेन को प्रॉपर उपचार चाहिए लेकिन और भी खतरनाक स्थिति तब पैदा हो जाती है रोड खराब होने के कारण जान पर बन आती है अभी कुछ दिन पहले रोड में गड्ढा ना देखने के कारण ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई है सभी गांव वालों ने सभी जनप्रतिनिधियों ने जनरल मैनेजर एमके कोरी को भी कई बार आवेदन दिए लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक इस रोड पर ध्यान नहीं दिया गया अब आक्रोशित होकर सभी ग्राम वासियों ने आज चक्का जाम किया और जनप्रतिनिधियों का यह कहना है कि अब यह जाम तभी खुलेगा जब एक तरफ रोड का काम चालू हो जाएगा गांव वालों का कहना है कि जब तक प्रशासन नहीं आएगा कलेक्टर साहब आकर हम लोगों को बताए कब तक इस रोड का निर्माण किया जाएगा मौके पर एसडीएम मैडम पहुंची और लोगों को समझाया लेकिन गांव वाले अपनी मांगों पर अड़े हुए है प्रधानमंत्री सड़क मैनेजर जी एम एम के कोरी का पुतला फूंका गया एमके कोरी साहब मौके पर आए और फिर उन्होंने लिखित में दिया 1 महीने के अंदर इस रोड का निर्माण कराया जाएगा उसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ और चक्का जाम खत्म हुआ 5 घंटे तक लगा रहा चक्का जाम आने जाने वाले लोग होते रहे परेशान
बाइट मुन्न्ना रजा कांग्रेस नेता
बाइट राजा पटेल
बाइट m k कोरी प्रधानमंत्री सड़क जीएम
बाइट SDM पवई भारती मिश्रा
दीपक द्विवेदी पन्ना
पन्ना से संतराम पटेल की रिपोर्ट

https://youtu.be/L1Vta3fdzFA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *