80 वर्षो की हड्डी मे जागा जोश पुराना था,सब कहते है कुंवर सिंह तो बड़ा वीर मर्दाना था ll

0
https://youtu.be/LkszZ_XWqP8

बेरमो -भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महा नायक बाबू वीर कुंवर सिंह की 166 वी जन्मोत्सव जयंती पर बोकारो थर्मल के कुंवर सिंह पार्क में धूम धाम से बाबू बीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई, कार्यक्रम के पूर्व बाबू कुंवर सिंह के फोटो पर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात माला अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्य अतिथि डीभीसी बोकारो थर्मल के प्रोजेक्ट हेड एन के चौधरी, ने दीप प्रवजलित की वहीं सीरम कोबीद बैक्सीन कंपनी के डायरेक्टर प्रकाश कुमार सिंह, मृगांक शेखर थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव बेरमो उप प्रमुख बिनोद साहू ने दीप प्रज्वलित किया l

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा बाबू बीर कुंवर सिंह की जीवनी पर अपनी बात रखी गई, प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रोत्साहित किया गया l

कार्यक्रम में पहुंचे गोमिया विधायक लम्बोदर महतो व
मुख्य अतिथि डीभीसी बोकारो थर्मल के परियोजना प्रधान नन्द किशोर चौधरी ने भी अपने संबोधन में बाबू वीर कुंवर सिंह के बताए हुए रास्तों पर लोगों से चलने की अपील की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *