बोकारो स्टील सिटी में चल रहे धरने का आज समापन
पलामू झारखंड से अमितेश रंजन की रिपोर्ट
सेल प्रबंधन से सफल वार्तालाप के बाद पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के नेतृत्व में बोकारो स्टील सिटी में चल रहे धरने का आज समापन हो गया वार्ता के दौरान श्री त्रिपाठी ने बताया कि तुलसीदामर माइंस की समस्या को लेकर सफल वार्तालाप हुई है बहुत जल्द भवनाथपुर तुलसीदामर माइंस के मजदूरों की समस्या का समाधान राज्य सरकार एवं सेल प्रबंधन के साथ बैठकर किया जाएगा मौके पर श्री त्रिपाठी ने बताया कि झारखंड राज्य ही नहीं पूरे देश में मजदूरों की समस्या को लेकर मैं लगातार आंदोलन करूंगा किसी भी मजदूर को हमारे रहते चिंता करने की जरूरत नहीं है फिलहाल जल्द तुलसीदामर माइंस की समस्या को लेकर मैं माइंस सेक्रेटरी एवं सेल प्रबंधन के साथ बैठक कर समस्या का समाधान कराऊंगा