मता बढ़कर अब 78228 मही – 220 के. व्ही. में 32595 एम. व्ही न है। एम.पी. ट्रांसको विद्युत पारेषण करती है। जिसमें 313 सबस्टेशन शामिल है।

मता बढ़कर अब 78228 मही – 220 के. व्ही. में 32595 एम. व्ही न है। एम.पी. ट्रांसको विद्युत पारेषण करती है। जिसमें 313 सबस्टेशन शामिल है।
बागली। बीते 48 घंटे में
नवभारत रों में भक्तों भीड़ उमड़ी जो 112 जे की रती तक बनी मध्यरात्रि में गवान की महा आरती कर प्रसाद वितरित किया। सजावट की गई। कहीं बलून से तो शहर सहित जिले में हुई राहत की बारिश
बागली विकासखंड सहित देवास जिले में अच्छी बारिश के समाचार प्राप्त हुए हैं। जिन क्षेत्रों में विगत 20 दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से खरीब फसले प्रभावित हो रही थी। वहीं अब आफत की बारिश के चलते कई खेतों में जल जमाव की स्थिति आ गई है जिसके चलते ति फसल खराब होने के समाचार भी रे मिल रहे हैं। गुरुवार दोपहर से वर्षा का दौर जारी है। मौसम वैज्ञानिकों कोने बताया कि आने वाले 48 घंटे में ल तालाब भी भरने लगे हैं। हालांकि 1. क्षेत्र के 6 बड़े बांध अभी 207 भी वं नहीं भर पाए हैं कुप तालाब पारस
एक ही दिन में 3 इंच बारिश का रिकार्ड
और भी भारी बारिश मालवा क्षेत्र में बाधं, पान कुआ 1 पान कुआ2 एवं होने की शंका है। गुरुवार शुक्रवार जिले का सबसे बड़ा बांध टकली भी अच्छी बारिश हुई। खातेगांव में को हुई बारिश ने क्षेत्र के कई नदी खेडा अतिरिक्त रूप में 5प्रतिशत नालों में पर्याप्त पानी के साथ रास्ते भी नहीं भर पाया आगामी तीन रोकने का भी काम किया है। नदी दिनों तक इसी प्रकार बारिश का नालों के साथ-साथ खाली पोखर दौर चलता रहा तो सितम्बर माह में यह तालाब पूरी तरह भर सकते हैं सुबह से ही बादल छाए हुए सुबह 9 जबकि विगत वर्ष अगस्त माह में क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े 12 तालाब बाधं मही गांव बांध, डेरी बोरी लबालब हो गए थे। गुरूवार को 10
बजे से पानी तेज गति गीर रहा था करीब करीब आधा से फोन इंच बारिश ओर शुक्रवार सुबह से भी तेज बारिश हुई लोहारदा में बहुत अच्छी बारिश हुई। कांटाफोड में 30 मिनट की बरसात ने मुरझा रही फसल को ऑक्सीजन देने का कार्य किया है। शुक्रवार के दिन भी बजे के बाद बारिश का दौर जारी, कहीं तेज बारिश कहीं हल्की बारिश हुई।
