चलकरी दक्षिणी पंचायत के द्वारा जारी अधिसूचना बोर्ड गाड़ा गया

बोकारो जिला से अनिल शर्मा कि रिपोर्ट
वन अधिकार अधिनियम के तहत ग्राम सभा चलकरी दक्षिणी पंचायत के द्वारा जारी अधिसूचना बोर्ड गाड़ा गया
बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार प्रखंड चलकरी दक्षिणी पंचायत के पंचायत सचिवालय परिसर सड़क टोला में ग्राम सभा आयोजित किया गया ग्राम सभा में उपस्थित लोगों ने बताया कि वन अधिकार अधिनियम 2006 एवम संशोधन 2012 नियम के तहत यह हमारा संशाधन क्षेत्र का अधिकार को ग्राम सभा चलकरी दक्षिणी सिमा में
अधिसूचना बोर्ड गाड़ा गया जिससे वन अधिकार कानूनों को क्षेत्र के ग्रामीणों एवं वन विभाग के अधिकारी हो या कर्मचारी को पता चले भारत सरकार ने 2006 एवम संशोधन 2012 नियम के तहत अनुसूचित जनजाति एवम परम्परागत वन निवासी को वन अधिकार दिया गया है।इस सभा मे बतौर मुख्य अतिथि झारखंड जंगल बचओ आन्दोलन के केंद्रीय प्रभारी राजेश कुमार महतो,बोकारो जिला ग्राम सभा मंच का पेटरवार प्रखंड प्रभारी आशा हांसदा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गा सोरेन ने की इस मौके पर मुख्य अतिथि सहित सभी सक्रिय प्रभारी सदस्यों को परम्परा रीति रिवाज के अनुसार माला पहनाकर स्वागत किया गया।इस मौके पर मुखिया रजनी देवी ने कहा कि हम आदिवासियों का जल, जंगल जमीन अधिकार सिद्ध रहा है हम जंगल के रखवाले है हमारे जंगल पर यदि कोई छेड़छाड़ करेगा तो हम वन पालन के लोग हरगिज बर्दास्त नही करेगें। वही केन्द्रीय प्रभारी राजेश कुमार महतो ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वन अधिकार 2006 एवं संशोधन 2012 धारा 5 एवं 3(1) के तहत अपने गांव सीमा वन अधिकार क्षेत्र में अधिसूचना बोर्ड लगाया जा रहा है जिसमे 2006 के तहत अनुसूचित जनजाति अन्य परम्परागत निवासी का वन अधिकार 2006 में कानून बना लेकिन आज 2023 में बोकारो जिला के लगभग 150 ग्राम सभा के लोग इस अधिकार नियम से वंचित है।वन के जितने भी संसाधन कन्द, मूल, फल, फूल,जल, जमीन, मिटी मोरम,बालू, पत्थर है उसकी अधिकार वन क्षेत्र के लोगो का ग्राम सभा के अनुमति के बिना न जंगल मे आग लगा सकते है ना ही जंगल काट सकते है और वन्य जीवों एवं जैव का नुकसान करना सख्त मना है कहा पकड़े जाने पर ग्राम सभा के द्वारा कानूनी करवाई किया जायेगा कहा चलकरी कुल 500 एकड़ में वन क्षेत्र है जिसकी अधिकार ग्राम सभा का है।मौके पर रुपाली देवी, ओमप्रकाश मांझी,संजय मुर्मू,नकुल बेसरा,राजेंद्र प्रसाद सिंह,हीरा लाल मांझी, श्यामदेव सौरेन, निर्मला देवी, अजय कुमार, पंसस अंजली देवी, मनेष टुड्डू, शनिराम हांसदा, नेहा हांसदा,बिनोद सौरेन, शकुंतला देवी आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।