नहर विभाग की लापरवाही से टूट गई लाखो की लागत से बनी नई सड़क, दुर्घटना को दे रही है दावत

0

गिरिजानन्द शर्मा

ब्यूरो प्रमुख- महराजगंज

मोब- 9415243456

महराजगंज/घुघली । घुघली क्षेत्र के पिपरा ब्रहमन उर्फ बारीगांव से कटैया तक नहर की पटरी पर प्रधानमंत्री योजना के तहत लाखो की लागत से बनी सड़क नहर के पानी के ओवरफ्लो होने के कारण कई जगह से टूट गई है तथा दुर्घटना को दावत दे रही है । बारीगांव चौराहे से करीब डेढ़ किमी आगे जाने पर समृद्धि स्कूल के पास नहर का बंधा कमजोर हो गया था जहां से पानी का रिसाव हो रहा था परंतु समय रहते नहर विभाग द्वारा ध्यान न देने के कारण पानी का रिसाव बढ़ता गया और नई बनी हुई सड़क टूटती गई । वर्तमान में सड़क टूटकर नाले का रूप धारण कर चुकी है तथा सड़क में पड़ी हुई सारी गिट्टिया बह चुकी है और अभी भी पानी का रिसाव जारी है । इतना ही नहीं खड्डा इतना गहरा हो गया है कि लोग अपने साधनों से उतरकर किसी तरह पार करके जा रहे है, तो वही तमाम लोग दूसरे रास्ते से जाने को मजबूर है तथा चार पहिया वाहनों का आना जाना बिलकुल ही बंद हो गया है । यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो कुछ ही समय में सड़क पूर्ण रूप से टूट जायेगी जिसका खामियाजा आस पास के किसानों और ग्रामीणों को भी भुगतना पड़ेगा । इतना ही नहीं किसानों की फसलें बर्बाद होगी, गांव में पानी घुसेगा तथा रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो जायेगा जिसका खामियाजा राहगीरों सहित आस पास के लोगों को भी भुगतना पड़ेगा । वही यदि कोई तेज रफ्तार से बाइक या चार पहिया से आता है जिसको सड़क टूटने की जानकारी नहीं है उसके साथ दुर्घटना होना भी निश्चित है ।
आप को बता दें कि यह सड़क अभी कुछ ही महीने पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत लाखो की लागत से बनाई गई है परन्तु नहर विभाग की लापरवाही से टूट गई । अब देखना यह है इसके बावजूद विभाग नहर के बंधे को ठीक करवाता है या ऐसे ही छोड़ दिया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *