फतेहपुर जिले में स्टॉफ नर्स सुमन रानी और उसके बेटे प्रखर गुप्ता के हत्याकांड का खुलासा हो गया

0

जनपद फतेहपुर जिले में स्टॉफ नर्स सुमन रानी और उसके बेटे प्रखर गुप्ता के हत्याकांड का खुलासा हो गया है। दोहरे हत्याकांड में चार आरोपी बेनकाब हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है। मामले में मुख्य आरोपी तांत्रिक अरूण के सिर पर लालच चढ़ा था, जिसके लिए उसने संपत्ति के लालच और उनकी बेटी से शादी करने की एक पक्षीय योजना में हत्याकांड को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया। कुछ इसी तर्ज पर इस समय वर्तमान में जनपद चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर , मुगलसराय में एक (तांत्रिक मुकेश बाबा ) का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है ,, परंतु शासन एवं प्रशासन उसके ऊपर कोई भी कार्यवाही करने से न जाने क्यों कतरा रही है ।। बल्कि उल्टा चाणक्य न्यूज़ इंडिया के स्पेशल कॉरस्पॉडेंट मुकेश तिवारी ने जब अपने दर्शकों को तांत्रिक मुकेश बाबा की कारस्तानीयों से जनपद वासियों को अवगत कराया तो ,,तांत्रिक मुकेश बाबा ने ,पत्रकार मुकेश तिवारी चाणक्य न्यूज़ इंडिया के स्पेशल कॉरस्पॉडेंट के ऊपर झूठा आरोप तक लगा दिया ।। कही ऐसा ना हो कि कानपुर की तरह ही जनपद चंदौली में भी कोई तांत्रिक मुकेश बाबा की तरह आकर रहने लगे , और कोई अप्रिय घटना घट जाए ।।उसके बाद शासन प्रशासन लकीर पिटती रह जाए ।।आपको बताते चलें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में भी विगत 2 वर्षों से तांत्रिक मुकेश बाबा आकर अपने तंत्र मंत्र विद्या का घर घर प्रचार प्रसार कर रहा है ,, जिसके फल स्वरुप बिहार एवं पिछड़े इलाकों से हजारों की संख्या में अंधविश्वास के चक्कर में फंसकर हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन चांधसी वार्ड नंबर 4 में आते हैं ,,,शासन प्रशासन को चाहिए की जनता को जागरूक करें ,,की धर्म और भगवान पर भरोसा रखें ।। और तांत्रिक एवं तंत्र मंत्र वाले बाबाओ से दूर रहें ।।जनपद चंदौली का इतिहास तांत्रिक बाबाओ से बचा है ,, और बचा ही रहना चाहिए ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *