प्रयागराज में अपराधियों का हौसला चरम पर अपराधियों के हौसले पर कोई नकेल और न कोई बुलडोजर का असर
प्रयागराज में अपराधियों का हौसला चरम पर अपराधियों के हौसले पर कोई नकेल और न कोई बुलडोजर का असर नहीं देखने को मिल रहा है दिनदहाड़े अपराधियों को अपराध करने में और आसान समझ आ रहा है क्योंकि अपराधियों को सोचना है कि।। सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का।।
वैसे भी थाना सरायममरेज इस समय काफी चर्चित थानों में गिना जाता है क्योंकि खनन माफियाओं से लेकर शराब माफिया और अपराधियों का दिनदहाड़े अपराध को अंजाम दे देना यह अपराधियों का बाएं हाथ का खेल है।
प्रयागराज हंडिया से कमर रिजवी।