नवविवाहित के हाथ की अभी मेहंदी भी न छूटी थी कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नवविवाहिता के हाथ की अभी मेहंदी भी न छूटी थी की उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है ।
नवविवाहित की मौत का मामला महोबा जनपद के महोबकंठ थानान्तर्गत पिपरी गाँव का है । एक माह पूर्व 8 मई को विवाह हुआ और 8 जून संदिग्ध मौत से पूरा गाँव हैरत में है । मृतका की मौत का आरोप उसके ससुराल पर मायके पक्ष ने लगाया है ।बताते है कि वह हमीरपुर जनपद के राठ थाना क्षेत्रान्तर्गत बिहंगांव निवासी धर्मदास अहिरवार की 20वर्षी पुत्री पाॅनकुअँर का विवाह 8 मई 2023को महोबा जनपद के पिपरी गाँव निवासी कैलाश अहिरवार के साथ धूमधाम से हुआ था ।लेकिन किसी को यह नही पता था कि माह बाद ही नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जायेगी ।मृतका का भाई विजय अहिरवार बताता है कि उसको सूचना गाँव के ही पड़ोसियो द्वारा मिली कि उसकी बहन की मौत हो गई है ।जबकि ससुराल पक्ष ने कोई सूचना नही दी ।बहन की संदिग्ध मौत पर उसने शंका जाहिर करते हुए कहां कि दहेज के भूखे भेड़ियो ने हमारी बहन की दहेज के लिए हत्या की वह बताता है जब से हमारी बहन की शादी हुई थी तब ही से दहेज को लेकर यह प्रताड़ित कर रहे थे और इन्होंने मेरी बहन की हत्या कर दी इसीलिए मायके पक्ष को सूचना नहीं दी । ससुराल पक्ष कहता है कि पान कुंवर तबीयत खराब हो गई थी जिसका पनवाड़ी के एक निजी अस्पताल मैं इलाज कराया गया था और आराम होने पर घर ले आया । परंतु पुन: बीमार होने पर उसकी मौत हो गई । जबकि मायके पक्ष के लोग दहेज के लिए मृतका को प्रताड़ित करने और हत्या का गम्भीर आरोप लगा रहे है । ऐसे में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है वही मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।।।