सुशील शुक्लासरसई के महंत राम कुमार दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक

सीतापुर ब्रेकिंग
रिपोर्ट रतन प्रकाश तिवारी चाणक्य न्यूज़ इंडिया सीतापुर
सुशील शुक्लासरसई के महंत राम कुमार दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक
बैठक में राम जानकी मंदिर के कार्य संचालन पर किया गया विचार
महंत श्री राम कुमार दास ने बाबा प्रीतम दास आदि को सौंपा मंदिर का कार्यभार
सैदापुर सरसई मढ़िया में हुई बैठक संपन्न
बैठक में राम जानकी मंदिर की कार्यसमिति महंत बाबा प्रीतम दास आदि कोकिया गया नियुक्त
नियुक्तबैठक मे महंत नारायण दास पहला नैमिष
महंत बाल कश्यप दास महंत राम चरण दास पहला महंत राम कुमार दास सरसई सैदापुर मढ़ी अंजनी दास महंत राघव दास जी महंत धुवदास बाबा सर्वेश दास पंचवटी आश्रम परिक्रमा मार्ग मिश्रिख सुभाष चंद्र मिश्रा अजय दास पहला नैमिष शुभम पांडे अनुपम दास दीपक गुप्ता बेचेलाल आशीष कुमार राकेश कुमार पुष्पेंद्र गुप्ता एडवोकेट आदि मौजूद रहे
