नगर परिषद राजगढ़ में यातायात व्यवस्था को लेकर रखी बैठक नगर परिषद अध्यक्ष व महिला पार्षद कि अनुपस्थिति में बैठक हुई संपन्न।
नगर परिषद राजगढ़ में यातायात व्यवस्था को लेकर रखी बैठक नगर परिषद अध्यक्ष व महिला पार्षद कि अनुपस्थिति में बैठक हुई संपन्न।
सुबह 11बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिबंध होंगे चार पहिया वाहन ,
रिपोर्ट दीपक प्रजापति
सरदारपुर तहसील कि नगर परिषद राजगढ़ में यातायात व्यवस्था को लेकर नगर परिषद सभा कक्ष में आयोजित कि गई बैठक। जिस बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी ,थाना प्रभारी , नगर परिषद उपाध्यक्ष, पुरुष पार्षदो व पत्रकारो कि उपस्थित में बैठक हुई संपन्न। जौकि नगर परिषद सभाकक्ष पहुंचते ही जनचर्चा का विषय है कि नगर परिषद अध्यक्ष व महिला पार्षद कि अनुपस्थिति में यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित कि गई जो कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री अये दिन महिलाओं को व महिला जनप्रतिनिधि को आगे बढ़ाने कि पुरी कोशिश करने में लगे फिर भी नगर परिषद राजगढ़ में ऐसा मामला देखने को मिला कि महिला अध्यक्ष व महिला पार्षद कि अनुपस्थिति में यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक सम्पन्न कि गई । बैठक में बताया कि नगर परिषद राजगढ़ में आये दिन टा्फिक में लोगों को काफी परेशानी होने से यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लेकर सुबह 11बजे से शाम 6 बजे तक चारपहिया वाहन को नगर में आनेजाने पर लगाया प्रतिबंध व दो पहिए वाहन दिनांक 1से 15 को रोड़ के दाहिने व दिनांक 16 से 31 तक रोड के बाहिए वाहन खड़े रहैगे जिससे नगर में यातायात प्रभावित नहीं होगा।