फांसी पर से उतारकर मामा नें दफनाया था भांजे का शव, मामा को हिरासत में लेकर जांच कर रही पुलिस
यूपी के सीतापुर जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत फतेहनगर ग्राम पंचायत में भांजे की फांसी लगाकर दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है घटना मढिया के पूरब दिनेश श्रीवास्तव के बाग की है मृत युवक दीना ग्राम राजपुर प्रताप का रहने वाला था मढ़िया गांव में अपने मामा के साथ 4 महीने से बाग की रखवाली कर रहा था बीते गुरुवार की शाम उसी बाग मे उसने फांसी लगा ली उसके मामा बच्चालाल और कुन्हू ने उसे पेड से उतारकर उसी बाग मे दफना दिया मृतक के भाई काशीराम को ज़ब घटना की सूचना मिली तो काशीराम ने डायल 112 पर सूचना दी सूचना पाकर मछरेहटा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी पुलिस ने दफनाने वाले दोनों मामा को हिरासत मे लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है!