ढीमरखेड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह समारोह में 47 जोडों का विवाह संपन्न हुआ।

ढीमरखेड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह समारोह में 47 जोडों का विवाह संपन्न हुआ।
रिपोर्टर गजराज सिंह ठाकुर
कटनी (13 मार्च ) – मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सोमवार को ढीमरखेड़ा में आयोजित विवाह समारोह के दौरान 47 जोडों का विवाह वैदिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। विवाह उत्सव में पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण करके वैवाहिक रस्मों को पूर्ण कराया। ढीमरखेड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह समारोह में पिंडरई निवासी दिव्यांग रामदास पटेल एवं दिव्यांग संगीता पटेल का विवाह संपन्न हुआ। इस मौके पर मौजूद लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से सरकार द्वारा गरीब लाभार्थी परिवार की बेटियों को शादी के लिए अब 55 हजार की वित्तीय धनराशि प्रदान की जाती है। योजना के माध्यम से गरीब परिवार की बेटियों के खाते में 55 हजार की राशि से 11 हजार रूपये की धनराशि ट्रांसफर की जाती है तथा शेष 38 हजार रूपये की सामग्री वधु को उपहार के रूप में आयोजनकर्ता निकाय द्वारा दी जाती है। शेष 6 हजार रूपये सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन हेतु आयोजनकर्ता निकाय को दिया जाता है।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम, जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे, मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह, प्रशांत राय, जिला पंचायत सदस्य प्रिया सिंह, कविता राय, जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा पारस पटेल, मुख्यकार्यपालन अधिकारी विनोद पांडेय, एसडीएम नदीमा शीरी, तहसीलदार प्रियंका नेताम

