सीतापुर अवध बिहारी के नाम दर्ज जमीनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा
सीतापुर अपडेट
रिपोर्ट अवनीश मिश्रा
सीतापुर जनपद के तहसील सिधौली मे बिना किसी आदेश के अवध बिहारी के नाम दर्ज जमीनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है आप को बताते चले कस्बे से लेकर गांव तक बंजर जमीन को अवध बिहारी के नाम तहसील के जिम्मेदारों की मिलीभगत से बिना किसी आदेश के दर्ज कर दी गई विधायक मनीष रावत के शिकायत पर तहसील प्रशासन ने आनन-फानन मे एफआईआर दर्ज करा दिया जिसमे लेखपाल सहित संविदा कर्मी पर मुकद्दमा दर्ज हुआ इस प्रकरण से नाराज होकर लेखपालों ने तहसील सभागार मे धरने पर बैठ गए क्योंकि लेखपालों का आरोप है कि उनके एक साथी लेखपाल पर तहसील प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराकर उसे फंसाने का कार्य किया है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है जिसके चलते आज सभी लेखपालों ने धरने मे शामिल होकर धरना प्रदर्शन किया लेखपालों ने मांग की है हमारे लेखपाल साथी का नाम एफआईआर से निकला जाए मांगे पूरी न होने पर हम सभी लेखपाल जिले तक धरना देंगे!