70 करोड़ तक पहुंचा द केरल स्टोरी का कलेक्शन:विरोध के बावजूद शानदार कमाई; शत्रुघ्न सिन्हा बोले- माहौल खराब करने वाली फिल्म पर अंकुश जरूरी

द केरल स्टोरी की कमाई में हर दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है। फिल्म ने छठे दिन 12 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 68.86 करोड़ रुपए हो गया है। जिस हिसाब से फिल्म कमाई कर रही है, जल्द ही ये 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।
उधर दिग्गज एक्टर और TMC के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म के बैन वाले फैसले को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि वो फ्रीडम ऑफ स्पीच के सपोर्ट में हैं लेकिन अगर किसी फिल्म से समाज का माहौल खराब होता है तो उस पर अंकुश लगाया जाना बहुत जरूरी है।

कई राज्यों में टैक्स फ्री होने से फिल्म की कमाई में इजाफा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लेटेस्ट कलेक्शन शेयर करते हुए लिखा है कि फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं नहीं ले रही है। फिल्म के ग्रोथ में हर दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है। फिल्म ने ब्लॉकबस्टर का भी तमगा हासिल कर लिया है।
