विधायक शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास की किश्त प्रदान की गयी एवं लाड़ली बहनो के फॉर्म भरवाए गए

खातेगांव विधायक आशीष शर्मा प्रधानमंत्री आवास की किश्त वितरित करते हुए
कन्नौद | बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना से स्वीकृत हितग्राहियों को विधायक आशीष शर्मा द्वारा नगर परिषद कन्नौद मे कुल 72 हितग्राहियों को द्वितीय एवं तृतीय किस्त प्रदान की गई । कुल 30 हितग्राही जिनके द्वारा अपना आवास निर्माण पूर्ण कर लिया गया उन्हें तीसरी किस्त ₹50000 प्रदान की गई इसी प्रकार कुल 42 हितग्राहियों के द्वारा लिंटेल लेवल तक अपने आवास का निर्माण पूर्ण किया गया उन्हें दूसरी
किस्त ₹100000 प्रदान की गई । इस प्रकार नगर परिषद द्वारा कुल 5700000 रुपए प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को नगर परिषद के जिसमें माध्यम से प्रदान कराया गया एवं लाड़ली बहनो के फॉर्म भरवाए गए। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष गायत्री राधेश्याम जाट पार्षद संजय शर्मा पार्षद दिलीप यादव पार्षद राधेश्याम खत्री अनोखी चौहान राजेश टाइगर लोकेश राठौड़ नगर परिषद के उपयंत्री विवेक बेलिया उपस्थित रहे।
