निर्माण कार्य हो जाने के बाद जल्द स्थापित होगी रुकमणी माता जी की मूर्ति
अरविन्द पाठक
दमोह. रूकमणी मठ कुंडलपुर पहुंचे श्री सांसद एवं केंद्रीय राज्य श्री प्रहलाद सिंह पटैल, 1 हजार वर्ष पुराने मंदिर में दर्शन कर ली बैठक,बैठक में उन्होंने कहा मूर्ति सुरक्षित दमयंती संग्रहालय पुरातत्व विभाग में रखी है, एएसआई टीम पूरा मोर्चा संभाल कर रही है,आसपास निर्माण कार्य हो जाने के जल्द स्थापित होगी रुकमणी माता जी मूर्ति, बिजली और अन्य व्यवस्थाओं के निर्देश दिए, जमीन के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए,एएसआई का जो सकारात्मकता रवैया है, बहुत अच्छा है और धन्यवाद करते है, हटा विधायक पीएल तंतवाए, एसडीएम हटा अभिषेक सिंह ठाकुर,तहसीलदार जानकी उईके, एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह, शिवचरण पटैल, नरेंद्र बजाज,यशपाल सिंह, पूर्व विधायक उमादेवी खटीक,नरेंद्र व्यास,गौपाल पटैल, सुशील गुप्ता, महेंद्र दुबे, दिलीप पटैल विधायक प्रतिनिधि पटेरा,एएसआई टीम के अधिकारी गण, सरपंच परषोतम कुशवाहा, पटवारी रामेश्वर पटैल,नारायण प्रसाद कुशवाहा

