दिल्ली से कमा कर लौटा शौहर, मायके गई थी बीबी, छत के हुक से लटकता मिला युवक का शव

0

मिल्कीपुर, अयोध्या।

कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धमथुआ गांव निवासी 33 वर्षीय युवक राजाराम पुत्र बंशीलाल का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में पंखे के हुक से लटकता शव परिजनों ने देखा। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्राम प्रधान राजेश यादव ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव फंदे से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजाराम दिल्ली में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। एक दिन पूर्व दिल्ली से गांव आया था। मृतक की पत्नी नीलम अपने 5 वर्षीय बेटी जानवी व 3 वर्षीय बेटी शुभी के साथ मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के सरोली गांव स्थित अपने मायके में रह रही थी। शुक्रवार कि रात लगभग 9:30 राजाराम के परिजन जब खाना खाने के लिए बुलाने गए तो देखा कि दरवाजा बंद है। आवाज दिए तो कोई नहीं बोला। जब धक्का देकर दरवाजा खोल कर अंदर घुसे तो राजाराम रस्सी के सहारे कमरे में लगे पंखे के हुक से लटके हुआ था। राजाराम को फंदे से लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया।

 सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, शंकर यादव पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को फंदे से नीचे उतार कर पंचायतनामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वहीं ग्रामीण दबी जुबान से यह भी बता रहे हैं कि मृतक की पत्नी ज्यादातर अपने मायके में ही रह रही थी। संभवत: फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिससे आहत होकर राजाराम ने यह कदम उठा लिया है। फिलहाल मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक की पत्नी नीलम अपनी दोनों बेटियों के साथ रात में ही अपनी ससुराल पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *